Monday, November 5, 2018

पहले रहे MLA और सांसद, अब हॉस्टल में रहकर PHD कर रहे हैं साहू

अक्सर नेता अपनी रिटायरमेंट उम्र में भी किसी ना किसी पार्टी से जुड़े रहते हैं या फिर हमउम्र लोगों के साथ आराम करते हैं. लेकिन दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके 80 साल के नारायण साहू ने अलग रास्ता चुना और वो अब इस उम्र में पढ़ाई कर रहे हैं. 80 साल के साहू अब अपनी पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के लिए हॉस्टल में ही रह रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, साहू अब सामान्य जीवन जी रहे हैं और उत्कल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे हैं. साहू ने 73 साल की उम्र में यानी 2011 में पोस्ट-ग्रेजुएशन की थी और उसके बाद उन्होंने 2012-13 में एमफिल किया और उसके बाद पीएचडी की पढ़ाई शुरू की. उन्होंने साल 2016 में पीएचडी की पढ़ाई शुरू की थी और अभी वो ऑटोबायोग्राफी भी लिख रहे हैं.

ब्रिटेन की PM ने 104 भारतीय महिलाओं को किया सम्मानित, दी स्कॉलरशिप

बता दें कि साहू पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रशंसक हैं और वे साल 1971 और 1974 में पलाहरा से विधायक बने और 1980 में देवघर से कांग्रेस से सांसद बने. साल 1984 में राजनीति में विचारधारा की कमी और भ्रष्टाचार की वजह से उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है, 'मैंने विधायक के चुनाव में 1.05 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब विधायक उम्मीदवार एक करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा करते हैं. सिद्धांत कहां है?

वे उड़ीसा के धनकनाल के रहने वाले हैं और उनकी चार बेटी और एक दो बेटे हैं. उनकी बड़ी बेटी की शादी कांग्रेस के दिग्गज नेता लालतेंदु बिद्याधर मोहापात्रा से हुई थी और उनकी बेटी की बेटी अभी बीजेपी की नेता हैं. गांव में उनका एक घर है.

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दाऊद का गुर्गा बताया है. साथ ही मामले में आप विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

वहीं इस घटना पर अमानतुल्लाह ने कहा है कि वह (मनोज तिवारी) स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, मैंने सिर्फ उन्हें रोका. धक्का नहीं दिया. वह जिसतरह का बर्ताव कर रहे थे उससे ऐसा लग रहा था कि अगर वह स्टेज पर चढ़ जाते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा व्यवहार कर सकते थे.

दरअसल, रविवार को मनोज तिवारी पहुंचे तो थे सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन पर क्रेडिट लेने, लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया और उनके साथ दो घटनाएं हो गईं. उनके साथ हुई इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मनोज तिवारी एक पुलिसकर्मी के ऊपर हाथ उठाते दिख रहे हैं. वहीं, देर शाम दूसरा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान धक्का देकर गिराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

अमानतुल्लाह खान द्वारा धक्का मुक्की किए जाने से गुस्साए मनोज तिवारी ने FIR दर्ज कराने की बात कही है. आजतक से बात में मनोज तिवारी ने कहा कि वो आम आदमी पार्टी के इस गुंडे विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान पहले से ही जमानत पर हैं और अब एक बार फिर उन्होंने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. इस बार उनको जमानत नहीं मिलनी चाहिए.

तिवारी ने कहा- क्या दाऊद का गुर्गा है अमानतुल्लाह

मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या ये आप विधायक दाऊद इब्राहिम का गुर्गा है, जो अपनी मर्जी चलाता है और हजारों लोगों के सामने गुंडागर्दी करता है. मनोज तिवारी ने कहा कि एक सांसद को जान से मारने की कोशिश की गई है और इसी के तहत वो एफआईआर दर्ज करवाएंगे.

No comments:

Post a Comment